पुिलस ने अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद किया

साठी : थाना क्षेत्र भतौड़ा गांव के समीप पंडई नदी पर बना स्क्रूपाइल पुल के नीचे बुधवार को युवक का अर्द्धजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा और दारोगा मुमताज आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 12:48 AM

साठी : थाना क्षेत्र भतौड़ा गांव के समीप पंडई नदी पर बना स्क्रूपाइल पुल के नीचे बुधवार को युवक का अर्द्धजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा और दारोगा मुमताज आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार अर्द्धजला अवस्था में मृत युवक के शरीर पर काला रंग का जींस, ब्लू रंग का स्पोर्ट्स शू, काला रंग का मौजा और गले में दुर्गा जी का लॉकेट पाया गया है. गले में कपड़े की रस्सी अर्द्धजली मिली है. इससे प्रतीत होता है कि गले में रस्सी डालकर उसकी हत्या कहीं अन्यत्र की गयी है और साक्ष्य छिपाने की नीयत से भतौड़ा गांव के समीप पंडई पुल के नीचे पुआल से जलाने का प्रयास किया गया है.
शव के पास से प्लास्टिक का एक पीला रंग का छोटा गैलन पड़ा मिला है. घटना की सूचना थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. इस घटना को लेकर जिला से स्वान दास्ता टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.
स्वान ने शव के पास से सूंघने के बाद दूमदूमवा गांव होते हुए सिंहपुर बागीचा में पहुंच कर रुक गया. स्वान दस्ता के हवलदार विनोद कुमार मंडल ने कहा कि अब स्वान रुक गया है. आगे कोई साक्ष्य नहीं मिल पा रहा है. वहीं थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी अन्यत्र का लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version