एमबीबीएस छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी सेवा की ठप

एक घंटे तक ठप रही आपातकालीन सेवा, दर्जनोंमरीज बिना इलाज के लौटे प्राचार्य के आश्वासन पर माने आक्रोशित छात्र बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में भर्ती मरीजों की जान मंगलवार को उस समय सांसत में पड़ गई, जब एकाएक एमबीबीएस 2015 बैच के छात्रों ने आकर आपातकालीन सेवाएं ठप कर दी. छात्र फाइनल परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 12:10 AM

एक घंटे तक ठप रही आपातकालीन सेवा, दर्जनोंमरीज बिना इलाज के लौटे

प्राचार्य के आश्वासन पर माने आक्रोशित छात्र

बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में भर्ती मरीजों की जान मंगलवार को उस समय सांसत में पड़ गई, जब एकाएक एमबीबीएस 2015 बैच के छात्रों ने आकर आपातकालीन सेवाएं ठप कर दी.

छात्र फाइनल परीक्षा का केंद्र बेतिया के बजाय मोतिहारी में बनाए जाने से नाराज हैं. इस दौरान सभी ने वीसी और परीक्षा नियंत्रक पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की. इधर, इमरजेंसी सेवा ठप होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. प्राचार्य डॉ विनोद प्रसाद के समझाने-बुझाने पर छात्र शांत हुए, तब आपातकालीन सेवा को बहाल किया जा सका.

हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि उनकी फाइनल परीक्षा 8 जनवरी से होनी थी, लेकिन बंदी के मद्देनजर परीक्षा 10 जनवरी से निर्धारित किया गया है. इस परीक्षा का सेंटर मोतिहारी में बना दिया गया है. जिससे ठंड के दिनों में मोतिहारी आने-जाने में उन्हें काफी परेशानी होगी. छात्रों ने कहा कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के परीक्षा सेंटर होम जिला में है, लेकिन उनके साथ भेदभाव किया गया है. उनको परेशान करने के लिए जानबूझ कर परीक्षा सेंटर 70 किमी दूर बनाया गया है.

अगर उनके परीक्षा सेंटर को बेतिया में नहीं किया गया तो वें बुधवार से इमरजेंसी के साथ ओपीडी सेवा भी ठप करने पर मजबूर हो जाएंगे. छात्रों ने अपनी समस्या से प्राचार्य विनोद प्रसाद व अधीक्षक डॉ. डीके सिंह से भी अवगत कराया. इस बाबत प्राचार्य ने बताया कि छात्रों के मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा रहा है. इस संंबंध में विवि को लिखा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version