बेतिया : नौतन थाना के मच्छरगांवा नहर के समीप रात्रि में गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक खैरा टोला निवासी रविंद्र चौधरी के साथ नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की. विरोध करने पर रविंद्र के साथ मारपीट कर इनका पैर तोड़ दिया. गंभीर हालत में इन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है.
घटना सोमवार की रात करीब 08:45 बजे की है. बदमाशों की संख्या दस बताई जा रही है. सभी अपने चेहरे को नकाब से ढ़के थे. बदमाशों ने चालक से पांच हजार रुपये नकदी व सेलफोन लूटा है. घायल चालक रविंद्र चौधरी ने बताया कि घर से ट्रैक्टर टेलर पर गन्ना लेकर गोपालगंज के सिंधवनिया चीनी मिल में जा रहा था. जैसे ही नहर के समीप पहुंचा नकाबपोश करीब दस बदमाश उसे घेर लिए.
पॉकेट से जबरन पांच हजार रुपये व सेलफोन निकाल लिए. विरोध करने पर रॉड से पिटाई करने लगे. जिसमें उसका पैर टूट गया. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि घायल का बयान दर्ज किया जा रहा है. अग्रेतर कार्रवाई के लिए बयान को संबंधित थाना में भेजा जाएगा.