बस की ठोकर से बाइक सवार की मौत

पिता-पुत्र गंभीर, दो घंटे तक लोगों ने जाम रखी सड़क, शव लेने पहुंचे एंबुलेंस में की गयी तोड़फोड़ मझौलिया : बेतिया-मोतिहारी रोड के थरेसरी के समीप बुधवार को बस की ठोकर से बाइक सवार उपेंद्र यादव की मौत हो गई. जबकि इनके बड़े भाई शंभू यादव व इनका बेटा कृष्णा गंभीर रूप से जख्मी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 12:33 AM

पिता-पुत्र गंभीर, दो घंटे तक लोगों ने जाम रखी सड़क, शव लेने पहुंचे एंबुलेंस में की गयी तोड़फोड़

मझौलिया : बेतिया-मोतिहारी रोड के थरेसरी के समीप बुधवार को बस की ठोकर से बाइक सवार उपेंद्र यादव की मौत हो गई. जबकि इनके बड़े भाई शंभू यादव व इनका बेटा कृष्णा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना उस वक्त हुआ जब तीनों सड़क किनारे बाइक खड़ी कर रोड पार करने के लिए रास्ता साफ होने का इंतजार कर रहे थे.
इसी दौरान मोतिहारी से आ रही बस में बाइक को चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक बस को छोड़कर फरार हो गया. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने बस के शीशे तोड़ डाले और शव के साथ नेशनल हाइवे जाम कर दिया.
पुलिस के साथ शव को लेने पहुंचे एम्बुलेंस में भी लोगों ने तोड़फोड़ की और मुआवजे तथा एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. बाद में विधायक मदन मोहन तिवारी व सीओ जवाद आलम के आश्वासन पर लोग माने और दो घंटे बाद जाम खत्म किया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को शेख मंझरिया के रहने वाले शंभू यादव अपने पुत्र कृष्णा व छोटे भाई उपेंद्र यादव के साथ बाइक से मझौलिया आ रहे थे. बाइक शंभू यादव चला रहे थे. थरेसरी चौक के समीप रोड पार करने के लिए शंभू ने सड़क किनारे बाइक खड़ी की थी और रास्ता साफ होने का इंतजार कर रहे थे. ताकि वह अपनी बाइक पार कर सके. इसी दौरान तेज रफ्तार से मोतिहारी से बेतिया आ रही जय माता दी बस ने बाइक में ठोकर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक करीब 20 मीटर तक घिसटती रही. इससे उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शंभू व कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना के एएसआई पंकज सिंह ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया और शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस को सूचना दी.
इधर, गांव में इसकी खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में गुस्साये लोग सड़क पर उतर आये और बेतिया-मोतिहारी मार्ग जाम कर दिया. इसी दौरान कुछ लोगों ने मौके पर खड़ी बस में तोड़फोड़ की.
बस में सवार यात्री भागे, अन्य वाहनों का लिया सहारा : बताया जाता है कि जिस बस से हादसा हुआ, उसमें 60 से अधिक सवारी थे. घटना के बाद बस खड़ी कर चालक व परिचालक फरार हो गये. इधर लोगों का गुस्सा देखते हुए बस में सवार यात्री अपना-अपना सामान लेकर भागने लगे. इससे भगदड़ की स्थिति बन गई. हालांकि पुलिस ने यात्रियों को अन्य वाहनों का सहारा लेकर गंतव्य तक पहुंचने की सलाह दी और हालात को काबू में किया.

Next Article

Exit mobile version