शव को बांस से ढकेलने में नपे बैरिया व नौतन थानाध्यक्ष

बेतिया : पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने थानों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों से इधर से उधर कर दिया है. जबकि बैरिया व नौतन थानाध्यक्ष की थानेदारी छीन ली गई है. बैरिया थानाध्यक्ष श्यामकिशोर पडित को नगर थाने में छोटा बाबू् बना और नौतन थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला को पुलिस केंद्र बुला लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 12:34 AM

बेतिया : पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने थानों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों से इधर से उधर कर दिया है. जबकि बैरिया व नौतन थानाध्यक्ष की थानेदारी छीन ली गई है. बैरिया थानाध्यक्ष श्यामकिशोर पडित को नगर थाने में छोटा बाबू् बना और नौतन थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला को पुलिस केंद्र बुला लिया गया है.

बीते दिन सीमा विवाद में फंसकर हत्या कर फेंके गये शव को बांस से एक दूसरे के क्षेत्र ढकेलने में इन दोनों थानों की भूमिका पर सवाल उठा था. ‘प्रभात खबर’ ने प्रथम पेज पर इस खबर को प्रकाशित किया था. अब इस कार्रवाई को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है.
विभागीय सूत्रों की माने तो एसपी ने इस तबादले से थानेदारों को कड़ा संदेश दिया है. वहीं जारी जिलादेश में अन्य पुलिस पदाधिकारी भी इधर से उधर भेजे गये हैं. इसमें ओएसडी प्रभारी पुलिस निरीक्षक सतीशचंद्र माधव को सदर अंचल का इंसपेक्टर के पद पर तैनाती की गई है. जबकि सदर इंस्पेक्टर राकेश कुमार को ओएसडी प्रभारी बनाया गया है.
नगर थाने के पुअनि अमित कुमार को बैरिया का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं बानुछापर ओपी प्रभारी नवीन कुमार को नौतन थाना की कमान दी गई है. पुलिस केंद्र के पुअनि विकास तिवारी को बानुछापर ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version