मुन्ना हत्याकांड में एक आरोपित गिरफ्तार
बेतिया : नगर पुलिस ने छापेमारी कर मुन्ना साह हत्याकांड के आरोपित किला मोहल्ला के अमन कुमार को युवक को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस जघन्य हत्याकांड में डीपीएस के निदेशक समेत अन्य अन्य लोगों की भी […]
बेतिया : नगर पुलिस ने छापेमारी कर मुन्ना साह हत्याकांड के आरोपित किला मोहल्ला के अमन कुमार को युवक को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस जघन्य हत्याकांड में डीपीएस के निदेशक समेत अन्य अन्य लोगों की भी तलाश में है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन पर कब्जे और शराब के अवैध कारोबार के कारण मुन्ना की हत्या की गई थी. इस मामले में पहले भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
. जबकि कई फरार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार लोगों की परिसंपत्तियों को कुर्क करने प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि 5 नवंबर को नगर के भोलालाल स्कूल, कुबेर स्वीट्स के समीप हाथ सरैया निवासी मछली कारोबारी मुन्ना साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूर्व के दुश्मनी को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. बदमाश उसे बीच सड़क पर खेल लिए थे और गोली मार उसकी हत्या कर दी थी.
मुन्ना के पिता जग नारायण साह के बयान पर नगर पुलिस ने चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी में मित्रा चौक के विक्की सिंह, पश्चिमी करगहिया के पुनीत कुमार सर्राफ, पुनीत के छोटा भाई सुमित कुमार, डीपीएस स्कूल के मालिक खिरिया घाट निवासी संतोष सिंह व अज्ञात को आरोपित बनाया गया था.