बॉर्डर से 4 किलो चरस व बाइक के साथ तस्कर धराया, जेल

नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते एसएसबी ने पकड़ा मैनाटांड़ : इंडो नेपाल बोर्डर से 44वीं बटालियन के पचरौता एसएसबी जवानों ने चार किलो चरस व बाइक के साथ एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई बुधवार की देर रात को की गयी. एसएसबी 44वीं बटालियन के उप सेनानायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 12:26 AM

नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते एसएसबी ने पकड़ा

मैनाटांड़ : इंडो नेपाल बोर्डर से 44वीं बटालियन के पचरौता एसएसबी जवानों ने चार किलो चरस व बाइक के साथ एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई बुधवार की देर रात को की गयी.
एसएसबी 44वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते मादक पदार्थ कि बड़ी खेप लेकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाइक से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं. टीम को त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. पचरौता के शीतला माता मंदिर के पास टीम लीडर शक्ति सिंह के नेतृत्व में नाका लगा दिया गया.
उसी दौरान नेपाल बॉर्डर की तरफ से आ रहे बाइक को रोककर तलाशी ली गयी. इस दौरान बाइक से 3.9 किलो चरस पायी गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को धर दबोचा गया. पकड़े गये तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी लक्ष्मण साह के पुत्र रविंद्र साह के रूप में हुई है. जब्त तस्कर व चरस को एनसीबी पटना को सुपुर्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version