बाघ के डर से घरों में दुबके ग्रामीण, खेती का काम रुका

मैनाटांड़ : वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट जंगल से सटे मानपुर थाना क्षेत्र के सितलापुर गांव स्थित सुमित राय के फार्म में गन्ना के खेत में बुधवार की रात को बाघ देखने से लोगों में हड़कंप मच गया. फार्म पर काम कर रहे ओसियर यादव व श्याम सुंदर यादव बारिश के रूकने पर बुधवार की रात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 12:26 AM

मैनाटांड़ : वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट जंगल से सटे मानपुर थाना क्षेत्र के सितलापुर गांव स्थित सुमित राय के फार्म में गन्ना के खेत में बुधवार की रात को बाघ देखने से लोगों में हड़कंप मच गया. फार्म पर काम कर रहे ओसियर यादव व श्याम सुंदर यादव बारिश के रूकने पर बुधवार की रात को जब घर से निकले तो बाघ को देखकर उनकी सांसें अटक गयी. बाघ को उन दोनों की आहट नहीं मिले. इससे बचते हुये घर में भागे.

बाघ की सूचना पर ग्रामीण भी पहुंचे, तबतक बाघ गन्ने के खेत का फायदा उठाकर दूर चला गया. इधर गांव व आसपास के लोग दहशत के कारण घरों में दुबकने को अभिशप्त हैं. इसकी सूचना फार्म मालिक सुमित राय ने वन विभाग के पदाधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि पदचिह्न के देखने से क्लियर पता चल रहा है कि बाघ ही है. बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. बाघ के पदचिह्न देखने के बाद ग्रामीण खेतों की तरफ जाना छोड़ दिये हैं.
किसानों ने बताया कि एक तो जंगली जानवर फसलों को नष्ट कर जा रहे हैं. उधर बाघ भी खेतों में घूम रहा है. इससे रखवाली करना एक समस्या बन गयी है. इधर मंगुराहा वन क्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार पाठक के मोबाइल पर संपर्क करने के बाद फोन रिसीव नहीं करने के कारण कोई प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.