बगहा में नक्सलियों ने की किसान के ट्रैक्टर, बोलेरो और बाइक में तोड़फोड़
बगहा/वाल्मीकिनगर : बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाने की चंपापुर गोनौली पंचायत के धंगड़हिया गांव में नक्सलियों ने किसान अलगू यादव के घर धावा बोल दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर, बोलेरो व बाइक में तोड़ फोड़ की. घटना गुरुवार की देर शाम की है. 20 की संख्या में आये हथियार लहराते नक्सलियों से गांव में दहशत […]
बगहा/वाल्मीकिनगर : बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाने की चंपापुर गोनौली पंचायत के धंगड़हिया गांव में नक्सलियों ने किसान अलगू यादव के घर धावा बोल दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर, बोलेरो व बाइक में तोड़ फोड़ की. घटना गुरुवार की देर शाम की है. 20 की संख्या में आये हथियार लहराते नक्सलियों से गांव में दहशत कायम हो गयी. सभी नक्सली वर्दी में थे.
अलगू यादव को पुिलस मुखबीरी छोड़ने की सलाह दी. इसके बाद नक्सली जिंदाबाद व लाल सलाम जिंदाबाद के नारे लगाते चले गये. गृहस्वामी ने बताया कि नक्सलियों ने उन्हें बांधकर दरवाजे पर बैठा दिया. कहा कि तुम पुलिस की मुखबीरी करते हो. इस काम को छोड़ दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इस दौरान दरवाजे पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पर एएसपी अभियान धर्मेंद्र कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया.
एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि इस मामले में दो तरह की कहानी सामने आ रही है. मामला बच्चों के झगड़ा से जुड़ा हुआ है. गृह स्वामी के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 14 की संख्या में आये लोगों ने गुरुवार की शाम अलगू यादव के दरवाजे पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की है.