21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास पर खर्च होंगे एक अरब, बजट पर लगी मुहर

नप बोर्ड की बैठक में 13 एजेंडों पर बनी सहमति, सफाई कर्मचारियों को जल्द मिलेगी किट सभी वार्डों को इस हफ्ते मिलेंगे दो-दो ठेले, पांच फरवरी तक सैरातों की प्रक्रिया होगी पूरी बेतिया : नप सभागार में सोमवार को सभापति गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. इस दौरान पर कुल 13 […]

नप बोर्ड की बैठक में 13 एजेंडों पर बनी सहमति, सफाई कर्मचारियों को जल्द मिलेगी किट

सभी वार्डों को इस हफ्ते मिलेंगे दो-दो ठेले, पांच फरवरी तक सैरातों की प्रक्रिया होगी पूरी
बेतिया : नप सभागार में सोमवार को सभापति गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. इस दौरान पर कुल 13 एजेंडे पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी. हालांकि कई सदस्यों के हंगामे के चलते बैठक में काफी गहमागहमी रही. सभापति के निर्देश पर ईओ विजय उपाध्याय ने पिछले बैठक की कार्रवाई को पढ़ कर सुनाया गया तथा सर्वसहमति से संपुष्टि की गई.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों की समीक्षा व केंद्रीय जांच की दृष्टि से युद्ध स्तर की तैयारी करने का निर्णय लिया गया. बैठक में 19 ट्रेक्टर एवं 2 बैक हो लोडर (जेसीबी) मशीन का स्पेसिफिकेशन तय कर जेम पर ई-टेंडर के माध्यम से खरीदने के लिए कार्रवाई की शुरूआत की गयी.
साथ ही सभी सफाई उपकरण जैसे जैकेट, बूट, दस्ताना, कुदाल, तगाड़ी, बेलचा इत्यादि जल्द से जल्द कर्मचारियों को मुहैया करने का निर्णय लिया गया. नगर परिषद के विभिन्न सैरातों की बंदोवस्ती को 15 फरवरी तक करने की स्वीकृति दी गयी. नगर परिषद के वर्ष 2020-21 के बजट के प्रारूप को सबकी सहमति से पास किया गया. बैठक में ट्राइसाइकिल ठेले की खरीद प्रक्रिया पूरी कर भुगतान कर सहमति बनी. जल्द ही प्रत्येक वार्ड में 2 ठेले का वितरण इसी हफ्ते में किया जायेगा.
शहर में जारी नल–जल आपूर्ति योजना को गति देने का निर्णय लिया गया. सबके लिए आवास योजना एवं शहर की अन्य जरूरी योजनाओं में तेजी लाने का आदेश दिया गया. सेवानिवृत होनेवाले कर्मचारियों को देय सेवानिवृति लाभों के भुगतान करने का निर्णय गया तथा संभावित सेवा विस्तार निर्णय लिया गया. कार्यालय के कार्यहित में कंप्यूटर व प्रिंटर को क्रय करने का निर्णय लिया गया. साथ ही कई अन्यान्य विषयों पर चर्चा हुई.
वार्ड 3 व 20 के पार्षद ने कार्यवाही पर जतायी आपत्ति : बैठक के दौरान वार्ड तीन के पार्षद सुजीत कुमार व वार्ड 20 की पार्षद नीरा कुमारी ने कार्यवाही पर आपत्ति जताई. सुजीत ने सभापति पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभा पुस्तिका घर ले जाकर मनमाने ढंग से पक्षपात कर योजना का चयन कर लिख दिया जाता है. उसकी छाया प्रति हम पार्षदों को नहीं दी जाती है. वार्ड नंबर 3 में अभी तक लाइट एस्सेल का नहीं लगाया गया है. काली बाग मंदिर गेट के बाहर शौचालय का टेंडर नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें