बेतिया-मोतिहारी मार्ग पर पुलिया से टकरायी कार, चालक की मौत

बेतिया : बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाइवे के मछली लोक के समीप रविवार की रात मुजफ्फरपुर से आ रही अनियंत्रित कार पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चार-पाच फुट हवा में उछल गई. घटना में कार चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाइन निवासी केतन तिवारी उर्फ उज्जवल (27) की मौत हो गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 1:26 AM

बेतिया : बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाइवे के मछली लोक के समीप रविवार की रात मुजफ्फरपुर से आ रही अनियंत्रित कार पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चार-पाच फुट हवा में उछल गई. घटना में कार चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाइन निवासी केतन तिवारी उर्फ उज्जवल (27) की मौत हो गई है. जबकि कार में सवार चनपटिया थाना क्षेत्र के लछुछापर निवासी सुरेंद्र राय (55), उनके भाई मंजेश्वर राय (45) व एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

तीनों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. सुरेंद्र की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार कारमालिक सुरेंद्र राय कार की सर्विसिंग करा कर मुजफ्फरपुर से बेतिया लौट रहे थे.

कार में उनके भाई समेत 4 लोग सवार थे. गाड़ी केतन चला रहा था. रात्रि करीब 9:00 बजे मछली लोक के समीप तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर कार एक पुलिया से टकरा गई और सभी घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने केतन को रेफर कर दिया. इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही केतन की मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version