35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटने के बाद 100 फुट चौड़ी हुई सड़क

शहर के संत कबीर रोड में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर बेतिया : शहर से सटे बानूछापर स्थित तेल डीपो से छावनी तक निर्माणाधीन सड़क में अवैध कब्जा कर घर बना चुके लोगों के ऊपर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. पूर्व में चिन्हित अतिक्रमण को हटाने में विलंब कर रहे लोगों के घरों तक पहुंचकर प्रशासनिक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

शहर के संत कबीर रोड में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

बेतिया : शहर से सटे बानूछापर स्थित तेल डीपो से छावनी तक निर्माणाधीन सड़क में अवैध कब्जा कर घर बना चुके लोगों के ऊपर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. पूर्व में चिन्हित अतिक्रमण को हटाने में विलंब कर रहे लोगों के घरों तक पहुंचकर प्रशासनिक महकमे की ओर से जेसीबी से तोड़वाया गया.
हालांकि कई जगह लोगों ने बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन सड़क से अतिक्रमण को स्वयं हटा लिया. इस दौरान करीब एक दर्जन अवैध कब्जा को हटाया गया. ज्ञातव्य हो कि तेल डीपो से छावनी तक बनने वाली सड़क काफी दिनों से जर्जर अवस्था में थी. नये प्राक्कलन के अनुसार सड़क को चौड़ी करनी है एवं दोनों तरफ नाला का निर्माण करना है.
लेकिन सड़क पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी. सड़क के अधिकांश भू-भाग पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर घर, दुकान बना लिया गया था. विगत दिनों सर्वेक्षण कर अतिक्रमित सड़क के भाग को लाल चिन्ह द्वारा चिन्हित किया गया था.
जिलाधिकारी ने लिया सड़क का जायजा : जिलाधिकारी डाॅ. निलेश रामचंद्र देवरे ने गुरुवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्वयं इस सड़क का जायजा लिया.
डीएम ने कहा कि सड़क से अतिक्रमण हटने के बाद सड़क का निर्माण तेजी से होगा तथा यहां आसपास के निवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटने के बाद तेल डिपो से छावनी जाने वाली 20 फीट चौड़ी सड़क अब 100 फीट चौड़ी हो गयी है. उन्होंने स्वयं से अतिक्रमण हटाने वाले बानूछापर वासियों को साधुवाद दिया. डीएम डा. देवरे ने कहा कि यह सड़क काफी चौड़ी एवं सुंदर होगी.
सड़क के किनारे वाकिंग स्लॉट का भी निर्माण कराया जायेगा. ताकि शहर के लोगों को मार्निंग वाक करने में सुविधा होगी. इसके अलावा मनरेगा से पौधरोपण भी कराये जायेंगे. इस रास्ते से भारी वाहनों के आवागमन होने से यहां के स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. यह परेशानी रैक प्वाइंट के कारण हो रही है. इसके लिए उन्होंने पहल करने की बात कही, ताकि यहां से कुमारबाग के लिए शीघ्र रैक प्वाइंट को शिफ्ट किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels