गौनाहा में बनेगी ऐतिहासिक शृंखला

गौनाहा : 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास कराया. शनिवार को मानव शृंखला को सफल क्रियान्वयन के लिए जहां मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. शाम को मशाल जुलूस भी निकाला गया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि इस बार गौनाहा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2020 12:32 AM

गौनाहा : 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास कराया. शनिवार को मानव शृंखला को सफल क्रियान्वयन के लिए जहां मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. शाम को मशाल जुलूस भी निकाला गया.

बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि इस बार गौनाहा में मानव शृंखला जिला का ऐतिहासिक शृंखला होगा. प्रखंडवासियों से अपील किया है कि अधिक संख्या में सम्मिलित होकर मुहिम को सफल बनावें. उन्होंने बताया है कि इसके लिए प्रखंड में कुल 38 किलोमीटर मानव शृंखला बनानी है और उसे सफल बनाने के लिए जहां 80 हजार लोगों की जरूरत होगी. इसके लिए कुल 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये जांयेगे. वही कुल 13 जोनल मजिस्ट्रेट होंगे. होगें.

जिसमे एक जोनल को 3 किलोमीटर की जवाबदेही होगी. इसमें पुलिस पदाधिकारी भी होंगे.19 टफीक इंचार्ज होंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1 से 10 िकमी मटियरिया 11 से 24 किलोमीटर गौनाहा तथा 25 से 38 किलोमीटर की जिम्मेवारी सहोदरा थाने को होगी.

Next Article

Exit mobile version