मानव शृंखला आज, हाथों से हाथ थाम खड़े होंगे लाखों लोग

बेतिया : जल जीवन हरियाली, दहेज निरोध एवं मद्य निषेध के सर्मथन में रविवार को आयोजित राज्य व्यापी मानव शृंखला की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी है. मानव शृंखला को लेकर सड़कों पर सेक्टर एवं जोन को चिन्हित कर दिया गया है. मुख्य मार्ग एनएच 727 पर शृंखलाबद्ध होनेवाले संस्थानों के लोगो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2020 12:34 AM

बेतिया : जल जीवन हरियाली, दहेज निरोध एवं मद्य निषेध के सर्मथन में रविवार को आयोजित राज्य व्यापी मानव शृंखला की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी है. मानव शृंखला को लेकर सड़कों पर सेक्टर एवं जोन को चिन्हित कर दिया गया है. मुख्य मार्ग एनएच 727 पर शृंखलाबद्ध होनेवाले संस्थानों के लोगो के लिए जगह को चिह्नित कर लिया गया है. डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा है कि जिले में रविवार को लाखो लोग निर्धारित मार्ग पर खड़े होकर विशाल मानव शृंखला का निर्माण कर अपनी-अपनी सहभागिता प्रदर्शित करेंगे.

डीएम ने नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर शहर को पूर्ण साफ एवं स्वच्छ रखने का निदेश दिया है. जिले में बननेवाले 669 किलोमीटर लंबे मानव शृंखला का माइक्रोप्लानिंग कर लिया गया है. हर एक 100 मीटर पर लगाये गये समन्वयकों की सूची, उनका मोबाइल नंबर, हर एक किलोमीटर पर लगाये गये सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा हर एक तीन किमी पर लगाये गये जोनल पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की सूची, उनका मोबाइल नंबर संग्रहित कर आदेश निर्गत कर दिया गया है.
डीएम ने बताया किसभी समन्वयकों द्वारा हर एक 100 मीटर में भाग लेने वाले व्यक्तियों विद्यार्थियों को निबंधित करने का कार्य किया जा चुका है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मानव शृंखला में भाग लेने के लिए किसी को बाध्य नही किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version