इंडो-नेपाल सड़क निर्माण में सुस्ती पर अभियंता से स्पष्टीकरण

बेतिया : भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना के मामले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सड़क निर्माण से जुड़ी रिपोर्ट को समय से नहीं देने को लेकर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की है. जारी पत्र में यह कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता से भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 12:04 AM

बेतिया : भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना के मामले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सड़क निर्माण से जुड़ी रिपोर्ट को समय से नहीं देने को लेकर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की है.

जारी पत्र में यह कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता से भारत नेपाल सड़क परियोजना के तहत मैनाटांड़ अंचल के इनरवा एवं खम्हिया के मार्ग रेखन में मकानों का मूल्यांकन एवं वृक्षों की विवरणी की मांग की गई थी. इसे फार्म संख्या 9 ए में काफी समय पहले दिया जाना था, लेकिन पथ निर्माण कार्यपालक अभियंता की ओर से इस अब तक नहीं दिया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इस रिपोर्ट को शीघ्र भेजने के साथ -साथ स्पष्टीकरण का जबाव देने को कहा है.

इस रिपोर्ट के नहीं देने के कारण उक्त स्थल से जुड़े भू-अर्जन का काम भी प्रभावित हो रहा है. बता दें कि भारत नेपाल सड़क परियोजना के तहत वाल्मीकिनगर से किशनगंज तक सीमा के बगल में सड़क का निर्माण कराया जाना है. इसमें पश्चिम चम्पारण जिले में 111 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा.

Next Article

Exit mobile version