आज से सर्विस लेन से हटेगा कब्जा

बेतिया : हरिवाटिका से मनुआपुल तक सुप्रिया सड़क मार्ग में रखे गए गिट्टी, बालू सहित अन्य अवैध कब्जा को हटाने के लिए मंगलवार से अभियान चलाया जायेगा. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि टीम लगाकर अवैध कब्जा कर रखे गये सामान को जब्त भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हरिवाटिका चैक-सुप्रिया सिनेमा चैक-छावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 12:04 AM

बेतिया : हरिवाटिका से मनुआपुल तक सुप्रिया सड़क मार्ग में रखे गए गिट्टी, बालू सहित अन्य अवैध कब्जा को हटाने के लिए मंगलवार से अभियान चलाया जायेगा. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि टीम लगाकर अवैध कब्जा कर रखे गये सामान को जब्त भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हरिवाटिका चैक-सुप्रिया सिनेमा चैक-छावनी चैक तक सड़क पर कुछ लोगो द्वारा गिट्टी, बालू तथा अन्य सामान रखा जा रहा है.

सड़क पर उक्त समान को रखने से इस सड़क मार्ग में प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती है. सुप्रिया रोड (सर्विस रोड) पर रखे गिट्टी, बालू अन्य सामान कल से जब्त किया जाएगा. ट्रैफिक जाम की समस्या इन सबसे ही हो रही है. उन्होंने गिट्टी, बालू या फिर अन्य समान सड़क पर रखने वालों से स्वंय हटवा लेने की अपील की है.
अन्यथा कार्रवाई के दौरान जब्त करने के साथ ही अवैध कब्जा करनेवालों को चिन्हित करते हुए उनसे जुर्माना वसूली के साथ हीं प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. इधर, डीएम के निर्देश के बाद इसकी माइकिंग भी नप की ओर से कराई गई.
नप की ओर से प्रतिनियुक्त है कर्मी : एनएच 727 पर सर्विस लेन से लगातार अवैध कब्जा हटाने के लिए कतिपय लोगो पर प्राथमिकी एवं जुर्माना होने के बाद नगर परिषद की ओर से सर्विस लेन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए नगर परिषद की ओर से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
लेकिन लोगो का मानना है कि नप के प्रतिनियुक्त कर्मी सर्विस लेन पर अवैध कब्जा हटाने की कौन कहे आजतक किसी के अवैध कब्जा करनेवालों की सूची भी सौंपने में नाकाम रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version