आगे निकलने की होड़ में राहगीरों व यात्रियों की जान ले रहीं बसें

बेतिया : जिले में इन दिनों सड़कों पर जानलेवा बसें दौड़ रही हैं. थोड़ी सी भी असावधानी हुई तो यह बसें न सिर्फ घायल कर दे रही हैं बल्कि यात्रियों की जान भी चली जा रही है. यह हम नहीं कह रहे हैं कि बल्कि बीते 18 दिनों में बस हादसे के आये आंकड़े खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 12:05 AM

बेतिया : जिले में इन दिनों सड़कों पर जानलेवा बसें दौड़ रही हैं. थोड़ी सी भी असावधानी हुई तो यह बसें न सिर्फ घायल कर दे रही हैं बल्कि यात्रियों की जान भी चली जा रही है. यह हम नहीं कह रहे हैं कि बल्कि बीते 18 दिनों में बस हादसे के आये आंकड़े खुद ब खुद इसकी गवाही दे रहे हैं. इन 18 दिनों में बसों ने तीन की जान ले ली है, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो चुके हैं.

घटनाएं तब हुईं, जब परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया गया. लेकिन बसों पर इसका कोई असर नहीं दिखा. हमेशा आगे निकलने और सवारी बैठाने की होड़ में यह बसें जान लेने पर अामादा है. आलम यह है कि सवारी बैठाने के लिए चालक बीच सड़क पर ही बस रोक देते हैं. इससे अन्य वाहनों को निकलने का रास्ता नहीं बचता है.
इस वजह से कई बार जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसा ही हाल शनिवार की सुबह बड़ा बस स्टैंउ चौक पर देखने को मिला. एक बस से आगे निकलने की होड़ में दूसरी बस के चालक ने बीच सड़क पर ही तिरछा गाड़ी लगा दिया. जिससे करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम जैसी स्थिति बनी रही.

Next Article

Exit mobile version