16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.85 लाख के राजस्व की चोरी

बेतिया : आवासीय भूमि को गैर अवासीय भूमि बता जमीन निबंधन में लगभग 3.85 लाख के राजस्व चोरी के चार मामले जिला निबंधन पदाधिकारी ने पकड़े हैं. जिला निबंधन पदाधिकारी मधुकांत उक्त चारों दास्तावेज को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है. जमीन क्रेता गुरुवलिया निवासी खेदू साह, बसवरिया मधुकुंज निवासी छोटे लाल प्रसाद […]

बेतिया : आवासीय भूमि को गैर अवासीय भूमि बता जमीन निबंधन में लगभग 3.85 लाख के राजस्व चोरी के चार मामले जिला निबंधन पदाधिकारी ने पकड़े हैं. जिला निबंधन पदाधिकारी मधुकांत उक्त चारों दास्तावेज को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.

जमीन क्रेता गुरुवलिया निवासी खेदू साह, बसवरिया मधुकुंज निवासी छोटे लाल प्रसाद यादव व दुसैया टोला ,बेतिया निवासी बैद्यनाथ प्रसाद के दो दस्तावेज जब्त किये गये हैं. निबंधन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, गुरुवलिया बेलदारी निवासी गुलाब साह ने खेदू साह से सड़क के किनारे की जमीन 1 बिगहा, पांच कट्ठा व 1 धुर जमीन बेचा.

जिसमें करीब 2.13 हजार राजस्व की चोरी की गयी है. वही मधुकुंज बसवरिया निवासी शत्रुघ्न पांडेय ने छोटेलाल प्रसाद से 14 धुर गैरआवासीय बता जमीन बेचा गया. जिसमें 84 हजार रुपया की चोरी की गयी है. लालबाजार के सुनील यादव ने दुसैया टोला के बैद्यनाथ राउत एक कट्ठा व बानूछापर में ही 2 कट्ठा जमीन की खरीद-बिक्री में करीब 1 लाख रुपये की स्टॉप चोरी की गयी है. सूत्रों के अनुसार, अभी तक दर्जनों ऐसे मामले स्टॉप चोरी की पकड़े गये है.

मुकदमा हटाने की मिल रही धमकी

बेतिया : हुजूर लाठी डंडा से पीटकर मेरा पैर तोड़ दिया,केस होने के बाद विरोधी अब केस उठाने की धमकी दे रहा हैं.साथ ही थाना से मिल कर उल्टे मेर उपर झुठा मुकदमा कर दिया हैं.साठी थाना क्षेंत्र के लक्ष्मी पुर बारी टोला से आयी सुदामा देवी ने गुरूवार को एसपी से न्याय की गुहार लगायी हैं.

बताया की गत 25 जुलाई को वह अपने घर पर अकेली थी तभी पूर्व में हुए किसी विवाद को लेकर अनील साह के परिवार वालो ने मुझे मारपीट कर पैर तोड दिया.तथा उल्टे मेरे उपर केस कर दिया.जबकि घटना के वक्त अनिल साह बाबाधाम गया था.

एसपी सौरभ कुमार साह ने साठी थाना को मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश दिया हैं.इस जनता दरबार मे फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही.एसपी ने सभी मामलो को सबंधित थानों को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें