पश्चिमी चंपारण : जाम में फंसे मरीज की मौत युवाओं ने प्रसूता को बचाया
पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज की घटना नरकटियागंज (पचं) : शहर के पुरानी बाजार रोड में मंगलवार को ट्रैफिक जाम में फंसे एक मरीज की मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य एंबुलेंस में फंसी प्रसूता को युवाओं ने बचाया. मृत रोगी की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी चंदर मांझी (46) के रूप में […]
पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज की घटना
नरकटियागंज (पचं) : शहर के पुरानी बाजार रोड में मंगलवार को ट्रैफिक जाम में फंसे एक मरीज की मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य एंबुलेंस में फंसी प्रसूता को युवाओं ने बचाया.
मृत रोगी की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी चंदर मांझी (46) के रूप में हुई है. जाम के कारण शिकारपुर थाने के अजुआ गांव निवासी प्रसूता फातिमा खातून नवजात बच्ची के साथ एक घंटे तक जाम में फंसी रही. इस दौरान स्थानीय युवकों व चंपारण ब्वायज मेंबर के सदस्यों ने सड़क पर बेतरतीब ढंग से लगे वाहनों को एक तरफ करवा कर प्रसूता की एंबुलेंस को निकलवाया.
मृत व्यक्ति के वाहन को भी वापस भेजा. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह से ही पुरानी बाजार पकड़ी ढाले से लेकर चीनी मिल तक गन्ना लदे वाहनों का जाम लगा था. इसी बीच 11 बजे बेदौली के चंदर मांझी को पिकअप से उसके परिजन नरकटियागंज सरकारी अस्पताल ला रहे थे. जाम में फंस जाने के कारण वह अस्पताल नहीं पहुच सका और पुरानी बाजार मुख्य सड़क पर ही उसने दम तोड़ दिया. इससे कोहराम मच गया.
सड़क जाम कीजानकारी मिली है. थानाध्यक्ष व नगर पर्षद के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. मरीज की मौत जाम के चलते नहीं हुई है. इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है.
चंदन चौहान, एसडीएम, नरकटियागंज