युवती से चार युवकों ने की छेड़खानी, एक गिरफ्तार
बैरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र की एक युवती से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता की मां ने बगही रतनपुर पंचायत के बगाही निमिया टोला के चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मंगलवार को सरेह की ओर गई थी. […]
बैरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र की एक युवती से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता की मां ने बगही रतनपुर पंचायत के बगाही निमिया टोला के चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मंगलवार को सरेह की ओर गई थी. इसी दौरान साजन कुमार, डब्ल्यू, अंशु और लक्ष्मण कुमार ने छेड़खानी की. बैरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि साजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरारी अभियुक्त की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.