ट्रैक्टर से दबकर दो वर्षीय बालक की मौत
मैनाटांड़ : भंगहा थाना क्षेत्र के धूमाटांड़ गांव में शुक्रवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर से दबकर एक अबोध बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धूमांटाड़ निवासी लाल साहेब मियां का दो वर्षीय पुत्र आजीद सड़क पर खेल रहा था. इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित […]
मैनाटांड़ : भंगहा थाना क्षेत्र के धूमाटांड़ गांव में शुक्रवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर से दबकर एक अबोध बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धूमांटाड़ निवासी लाल साहेब मियां का दो वर्षीय पुत्र आजीद सड़क पर खेल रहा था. इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अबोध बालक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर सिसवा कॉलोनी के निरंजन दास का है.
घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर नजदीक के होने के कारण इस घटना को आपस में सुलझा कर खत्मकर लिया गया. उधर भंगहा थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.