बेतिया : सड़क दुर्घटना में तीन दिन पूर्व घायल की शनिवार को इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजहा गांव निवासी गौरव चौधरी का पुत्र सुरेश चौधरी गुरुवार को अपने पिता के दवा लाने के लिए पटना जा रहा था. उसी इसी दौरान गांव से टेंपो पर सवार होकर बेतिया आ रहा था. पतारखा के समीप टेंपो पलट गया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया. इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई.