डिस्कनेक्शन बाद बिजली चोरी में 1.02 लाख की देनदारी को लेकर दो पर केस

तीन माह या अधिक का बिजली बिल बकाया रखने पर कार्रवाई तेज बिजली आपूर्ति का कनेक्शन काटने पर टोका फंसा कर चोरी में दो के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर बेतिया : बिजली की खपत के विरुद्ध 60 फीसदी से भी कम कलेक्शन पर बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई तेज की गयी है. जिसके तहत कुल 83162 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 1:17 AM

तीन माह या अधिक का बिजली बिल बकाया रखने पर कार्रवाई तेज

बिजली आपूर्ति का कनेक्शन काटने पर टोका फंसा कर चोरी में दो के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर

बेतिया : बिजली की खपत के विरुद्ध 60 फीसदी से भी कम कलेक्शन पर बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई तेज की गयी है. जिसके तहत कुल 83162 रुपये की देनदारी पर बेलबाग बंगाली कॉलनी के ध्रुव प्रसाद व कालीबाग़ के मोहम्मद नगर निवासी शहजादा खान के 19597 रुपये की देनदारी तय करके एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

राजस्व वसूली की प्रेंचाईजी की बैठक में सहायक अभियंता धीरज सती ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया बिजली आपूर्ति के विरुद्ध राजस्व जमा अनुपात 60 फीसदी से भी कम है. इसको लेकर केवल शहरी क्षेत्र के लिये आधे दर्जन स्पेशल छापेमार दल का गठन किया गया है.

सहायक अभियंता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी आरआरएफ(रूरल रीवीनीयु फ्रेंचाइजी) को चालू फरवरी माह में कम से कम अपने लक्ष्य के विरुद्ध न्यूनतम अस्सी फीसदी वसूली सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनके कार्यों का साप्ताहिक मूल्यांकन व समीक्षा संबंधित कनीय अभियंता करेंगे.

Next Article

Exit mobile version