फव्वारे के साथ लगेगी महापुरुषों की प्रतिमा
बेतिया : शहर के सौंदर्यीकरण के हरा भरा बनाने का संकल्प नप प्रशासन ने लिया है. इस क्रम में शहर के धरोहरों, पार्कों और चौक-चौराहों को विकसित कर पर्यावरण की रक्षा के दृष्टिकोण से हरा भरा कर पानी के फौव्वारे से सुसज्जित किया जायेगा. साथ ही खाली पड़े चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित कर […]
बेतिया : शहर के सौंदर्यीकरण के हरा भरा बनाने का संकल्प नप प्रशासन ने लिया है. इस क्रम में शहर के धरोहरों, पार्कों और चौक-चौराहों को विकसित कर पर्यावरण की रक्षा के दृष्टिकोण से हरा भरा कर पानी के फौव्वारे से सुसज्जित किया जायेगा. साथ ही खाली पड़े चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित कर उसकी घेराबंदी व सौंदर्यीकरण करायी जायेगी.
यह जानकारी नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने दी. उन्होंने बताया कि मिशन जल जीवन व हरियाली से पूरे शहर को आच्छादित करने के संकल्प पर अमल तेज कर दिया गया है. इसके लिए कलेक्ट्रेट चौक के पहले से बनी त्रिभुजाकार घेराबंदी का विस्तार व जीर्णोंद्धार के साथ सौंदर्यीकरण कियाजायेगा. इसके साथ ही वहां चंपारण सत्याग्रह के पुरोधा व देश केप्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की आदमकद प्रतिमा लगाने की योजना है. इसके लिये डीएम डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे
को पत्र लिख इसकी अनुमति मांगी गयी है.