profilePicture

फव्वारे के साथ लगेगी महापुरुषों की प्रतिमा

बेतिया : शहर के सौंदर्यीकरण के हरा भरा बनाने का संकल्प नप प्रशासन ने लिया है. इस क्रम में शहर के धरोहरों, पार्कों और चौक-चौराहों को विकसित कर पर्यावरण की रक्षा के दृष्टिकोण से हरा भरा कर पानी के फौव्वारे से सुसज्जित किया जायेगा. साथ ही खाली पड़े चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 12:51 AM

बेतिया : शहर के सौंदर्यीकरण के हरा भरा बनाने का संकल्प नप प्रशासन ने लिया है. इस क्रम में शहर के धरोहरों, पार्कों और चौक-चौराहों को विकसित कर पर्यावरण की रक्षा के दृष्टिकोण से हरा भरा कर पानी के फौव्वारे से सुसज्जित किया जायेगा. साथ ही खाली पड़े चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित कर उसकी घेराबंदी व सौंदर्यीकरण करायी जायेगी.

यह जानकारी नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने दी. उन्होंने बताया कि मिशन जल जीवन व हरियाली से पूरे शहर को आच्छादित करने के संकल्प पर अमल तेज कर दिया गया है. इसके लिए कलेक्ट्रेट चौक के पहले से बनी त्रिभुजाकार घेराबंदी का विस्तार व जीर्णोंद्धार के साथ सौंदर्यीकरण कियाजायेगा. इसके साथ ही वहां चंपारण सत्याग्रह के पुरोधा व देश केप्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की आदमकद प्रतिमा लगाने की योजना है. इसके लिये डीएम डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे
को पत्र लिख इसकी अनुमति मांगी गयी है.

Next Article

Exit mobile version