इंदिरा चौक से संतघाट तक बनेगा डबल लेन रोड व नाला

79,67,700 रुपये से पूरी होनेवाली इस योजना की निविदा जारी की गयी है : सिकारिया बेतिया : नगर परिषद की ओर से शहर के इंदिरा चौक से संतघाट होकर बैरिया जाने वाले रोड को डबल लेन एवं नाला बनाने के साथ जीर्णोंद्धार किया जायेगा. डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश के आलोक में नप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 1:15 AM

79,67,700 रुपये से पूरी होनेवाली इस योजना की निविदा जारी की गयी है : सिकारिया

बेतिया : नगर परिषद की ओर से शहर के इंदिरा चौक से संतघाट होकर बैरिया जाने वाले रोड को डबल लेन एवं नाला बनाने के साथ जीर्णोंद्धार किया जायेगा. डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश के आलोक में नप ने इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि 79 लाख 67 हजार 700 रुपये से पूरी होने वाली इस योजना की पुनः निविदा जारी कर दी गयी है. सभापति ने बताया कि इंदिरा चौक से संत घाट रोड के जीर्णोद्धार की इस योजना की ई टेंडरिंग से जारी पुनः निविदा पर 22 फरवरी तक कोई भी मान्य संवेदक दावेदारी पेश कर सकते हैं. उन्होंने बताया अपने भ्रमण के क्रम जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने इस मुख्य व महत्वपूर्ण रोड के जीर्णोंद्धार को तत्काल व जरूरी बताया था.
इसके बाद नप बोर्ड से पारित प्रस्ताव के आलोक में विहित प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी निविदा जारी की गई है. सभापति ने बताया कि इस रोड के नवनिर्माण से शहर से बैरिया व योगापट्टी प्रखंड की भी कई पंचायतों के दर्जनों गांवों को आवागमन सुविधाजनक हो जायेगा. साथ ही वर्षों से जर्जर व बरसात में जलजमाव की पीड़ा झेल रहे शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version