मोटी कमाई का लालच देकर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी
बेतिया : शहर के कालीबाग जोड़ा इनार मोहल्ला निवासी व्यवसायी दिनेश सर्राफ से मोटी कमाई का लालच देकर दंपती ने 17 लाख 47 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली है. राशि वापस मांगने पर दंपती ने जान मारने की धमकी व्यवसायी को दी है. इस बावत व्यवसायी दिनेश सर्राफ ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज […]
बेतिया : शहर के कालीबाग जोड़ा इनार मोहल्ला निवासी व्यवसायी दिनेश सर्राफ से मोटी कमाई का लालच देकर दंपती ने 17 लाख 47 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली है. राशि वापस मांगने पर दंपती ने जान मारने की धमकी व्यवसायी को दी है.
इस बावत व्यवसायी दिनेश सर्राफ ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि व्यवसायी दिनेश के आवेदन पर किला मोहल्ला निवासी रविंद्र कुमार शुक्ला व उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.
एफआईआर में व्यवसायी दिनेश सर्राफ ने बताया है कि दोनों आरोपित उनके घर अगस्त 2016 को आए. दोनों ने लन बिजनेस फाइनेंस, दिशा इंटरप्राईजेज व मनोज ट्रेडर्स नाम की संस्था चलाने व शहर के बहुत से व्यवसायियों के जुड़ होने की बात कही. दोनों के बातों में आकर दिनेश ने अपने सगे-संबंधियों से लेकर 22 सितंबर 2016 से मार्च 2019 तक किस्तों से 17 लाख 47 हजार रुपये जमा कर दिया.
दोनों आरोपितों ने हिसाब कर 3.3 फीसदी की दर से पैसा लौटने की बात कही. लेकिन बाद में सेलफोन बंद कर लिए. जब पीड़ित उनके घर पैसा मांगने गया,तो आरोपितों ने जान मारने की धमकी देकर घर से भागा दिया.