profilePicture

जुआ खेलने के विवाद में झड़प महिला समेत चार लोग घायल

बेतिया : शहर के पीयूनी बाग इलाके में शुक्रवार की रात हुए हिंसक झड़प में एक महिला समेंत चार लोग घायल हो गये हैं. विवाद की जड़ जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद को बताया जा रहा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2020 12:13 AM

बेतिया : शहर के पीयूनी बाग इलाके में शुक्रवार की रात हुए हिंसक झड़प में एक महिला समेंत चार लोग घायल हो गये हैं. विवाद की जड़ जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद को बताया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित की और दोनों पक्षों में सुलह कराकर मामला सुलझाया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पीयूनी बाग में जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ने पर दोनों गुट आपस में भीड़ गये. इस दौरान मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हुए. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि घायलों में एक महिला के अलावा पीयूनी बाग इलाके के ही विजय कुमार, संजीत कुमार व एजाज अहमद शामिल हैं. शनिवार की सुबह नगर थानाध्यक्ष ने इलाके के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में सुलह करायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामूली विवाद पर मारपीट हुई थी. विवाद को सुलझा लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version