21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने चलाया अभियान तो छह घंटे में जेल भेजे गये 177

गंभीर मामलों के आरोपितों को जेल भेज अन्य को जमानत व रिकॉल पर छोड़ा गया बेतिया : वारंटियों व वांछित अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए एसपी विवेक कुमार के विशेष अभियान को काफि सफलता मिली है. पुलिस ने बेतिया पुलिस जिला से एक रात में 374 आरोपितों को गिरफ्तार किया. यह सभी लंबित मामलों के […]

गंभीर मामलों के आरोपितों को जेल भेज अन्य को जमानत व रिकॉल पर छोड़ा गया

बेतिया : वारंटियों व वांछित अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए एसपी विवेक कुमार के विशेष अभियान को काफि सफलता मिली है. पुलिस ने बेतिया पुलिस जिला से एक रात में 374 आरोपितों को गिरफ्तार किया. यह सभी लंबित मामलों के वारंटी थे या गंभीर अपराधों में पुलिस को इनकी तलाश थी. अपहरण, बैंक डकैती, लूट, रंगदारी जैसे अपराधों के 177 आरोपियों को जेल भेज दिया गया. जबकि अन्य को जमानत व रिकॉल के नियमों के तहत छोड़ा गया.
बेतिया पुलिस ने रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह चार बजे के बीच अभियान चलाकर छह घंटों के अंदर 374 गिरफ्तारियां की हैं. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में से 177 को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. इन सभी पर हत्या, लूट, अपहरण, डकैती जैसे गंभीर मामलों दर्ज हैं.
एसपी श्री कुमार ने कहा कि कांड में वांछित अपराधियों, न्यायालय द्वारा फरार घोषित किए गए अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. इस तरह की लापरवाही बरतने पर कांड के ट्रायल में भी बेवजह देरी होती है. इसलिए पिछले दो हफ्ते से वांछित अपराधियों के साथ-साथ न्यायालय द्वारा फरार घोषित अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
एसपी ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिनके विरूद्ध भी वारंट निर्गत होगा या किसी केस में उनकी गिरफ्तारी का आदेश पुलिस अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो. वैसे लोग न्यायालय में आत्मसमपर्ण कर दे. वही पुलिस अधिकारियों पर वारंटियों को पकड़ने में लापरवाही बरतने वाले उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel