प्रेम प्रसंग में अपहृत लड़की को इनरवा पुलिस ने मुंबई से किया बरामद

मैनाटांड़ : प्रेम-प्रसंग में अपहृत लड़की को इनरवा पुलिस ने मुंबई से बरामद कर लिया है. इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि कांड संख्या 77/19 के थाना क्षेत्र के बारवा बढ़िया टोला गांव के लड़की की अपहरण कर लेने के मामले में लड़की के भाई ने थाने मे कांड दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 12:46 AM

मैनाटांड़ : प्रेम-प्रसंग में अपहृत लड़की को इनरवा पुलिस ने मुंबई से बरामद कर लिया है. इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि कांड संख्या 77/19 के थाना क्षेत्र के बारवा बढ़िया टोला गांव के लड़की की अपहरण कर लेने के मामले में लड़की के भाई ने थाने मे कांड दर्ज कराया था.

थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि लड़की का भाई चंदन कुमार ने एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि बेतिया बाजार समिति निवासी संजीत कुमार अपने ननिहाल बढ़िया टोला गांव में रहता था, जो मेरे बहन को विगत वर्ष 9 दिसंबर को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले गया है. पीड़ित भाई ने पुलिस को यह भी बताया कि बहुत खोजबीन करने के बाद पता चला गांव के मोतीलाल सरकार, आनंद सरकार, आनंद दास एवं पूजा देवी के सहयोग से संजीत कुमार मेरे बहन को भगाकर मुंबई लेकर चला गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के भाई के आवेदन पर संजीत कुमार को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इनरवा पुलिस लड़की को मुंबई से बरामद कर मंगलवार को 164 के बयान के लिये बेतिया न्यायालय भेज दिया है. जबकि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version