1.65 करोड़ की लागत से होगा सागर पोखरा का सौंदर्यीकरण

बेतिया : शहर के धरोहर सागर पोखरा परिसर का सौंदर्यीकरण 1.65 करोड़ की लागत से किया जायेगा. जिसके तहत इस ऐतिहासिक पोखरे के चारों तरफ वॉकिंग ट्रैक के निर्माण को भी स्वीकृति नप बोर्ड द्वारा दी गयी है. नप सभापति गरिमा सिकारिया ने बताया कि सरकार व विभागीय निर्देश के आलोक इस पोखरा परिसर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 1:21 AM

बेतिया : शहर के धरोहर सागर पोखरा परिसर का सौंदर्यीकरण 1.65 करोड़ की लागत से किया जायेगा. जिसके तहत इस ऐतिहासिक पोखरे के चारों तरफ वॉकिंग ट्रैक के निर्माण को भी स्वीकृति नप बोर्ड द्वारा दी गयी है.

नप सभापति गरिमा सिकारिया ने बताया कि सरकार व विभागीय निर्देश के आलोक इस पोखरा परिसर को डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. 20 फरवरी को आयोजित एक भव्य समारोह में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा इसका शिलान्यास करेंगे. नप सभापति ने बताया 1983 तक नप सभापति के पद को सुशोभित कर चुके डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल की पुण्यस्मृति को समर्पित इस ‘स्मृति-पार्क’ का शिलान्यास उनकी ही पुण्यतिथि (20 फरवरी) सुनिश्चित है.

उन्होंने बताया कि समारोह में पश्चिम चंपारण के सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल तथा जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता की सहमति प्रदान कर दी है. सभापति ने बताया कि पूरा नगर परिषद परिवार समारोह को सफल बनाने में जुटा है.

Next Article

Exit mobile version