मुख्य गेट तोड़कर रिटायर्ड शिक्षक के घर से की चोरी
कालीबाग ओपी क्षेत्र के हनुमंतनगर से 16 लाख 28 हजार 800 रुपये का सामान लेकर भागे चोर बेतिया : शहर के कालीबाग ओपी क्षेत्र के हनुमंत नगर वार्ड चार के एक घर में चोरों ने गेट तोड़कर लाखों के सामान व नकद की चोरी कर ली है. घर के मालिक सेवानिवृत शिक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह […]
कालीबाग ओपी क्षेत्र के हनुमंतनगर से 16 लाख 28 हजार 800 रुपये का सामान लेकर भागे चोर
बेतिया : शहर के कालीबाग ओपी क्षेत्र के हनुमंत नगर वार्ड चार के एक घर में चोरों ने गेट तोड़कर लाखों के सामान व नकद की चोरी कर ली है. घर के मालिक सेवानिवृत शिक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह पत्नी के इलाज के लिए दो माह से गोपालगंज थे. सोमवार को जब वह घर वापस लौटे तो देखा कि घर का गेट टूटा हुआ है. आलमीरा, ट्रंक व बक्से भी टूटे पड़े हैं और सामान बिखरा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी व घर की वीडियोग्राफी करायी. उन्होंने बताया कि बारह लाख से ज्यादा के जेवरात के अलावा चोर टीवी, दीवार घड़ी, लैपटॉप, बर्तन सहित नगद 55 हजार रुपये चोरी कर लिये हैं. इस चोरी से कुल 16 लाख 28 हजार 800 रुपये के नुकसान का व्योरा उन्होंने पुलिस को दिया है. थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिए है. चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वही पुलिस चोरी का सामान बरामद करने के लिए भी लगातार प्रयासरत है.