पचं : आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, सड़क जाम
योगापट्टी(पचं) : थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा आंबेडकर चौक पर लगे बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को बुधवार की रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिचरी-मच्छरगांवा मुख्य मार्ग को गुरुवार को जाम कर दिया. वहीं टायर जला घंटों प्रदर्शन किये. पुरुषों से अधिक महिलायें हाथ में लाठी फटा झाड़ू लिये खड़ी […]
योगापट्टी(पचं) : थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा आंबेडकर चौक पर लगे बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को बुधवार की रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिचरी-मच्छरगांवा मुख्य मार्ग को गुरुवार को जाम कर दिया. वहीं टायर जला घंटों प्रदर्शन किये.
पुरुषों से अधिक महिलायें हाथ में लाठी फटा झाड़ू लिये खड़ी दिखीं.घटना की सूचना पर पहुंची योगापट्टी, शनिचरी, नवलपुर और श्रीनगर पुलिस के साथ बीडीओ संजीव कुमार ने ग्रामीणों को शांत करवाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम विद्यानाथ पासवान व एसडीपीओ पंकज रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पत्थर की लगवा दी जायेगी.