10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की खेप गांव लेकर पहुंचे आरोपितों को खदेड़ा

30 पाउच को पुलिस ने जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा नौतन : चुलाई शराब के खिलाफ खड्डा मुसही गांव के ग्रामीणो ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार की सुबह शराब का खेप लेकर पहुंचे निर्माण व बिक्री करने वालों को ग्रामीणों ने खदेड़ […]

30 पाउच को पुलिस ने जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी

शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

नौतन : चुलाई शराब के खिलाफ खड्डा मुसही गांव के ग्रामीणो ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार की सुबह शराब का खेप लेकर पहुंचे निर्माण व बिक्री करने वालों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की.

हालांकि इस दौरान शराब फेंककर आरोपी फरार हो गये . घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीस पाउच जब्त कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. ग्रामीण ध्रुव शर्मा, जयलाल शर्मा, म. हनीफ़, संजय सोनी, ओमप्रकाश सोनी, सुमन गुप्ता, नुरैन आलम, निजामुद्दीन आलम आदि ने बताया कि सनसरैया से शराब निर्माण के बाद चुलाई शराब लाकर गांव मेंपहुंचाते है. कतिपय लोग शराब की बिक्री कर गांव के माहौल को दूषित कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने पहरा लगा कर शराब के निर्माण व बिक्रीकर्ताओं का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही शराब का खेप लेकर वे पहुंचे, उनको ग्रामीणों ने खदेड़ना शुरू किया. ग्रामीणों की झूंड देखकर बिक्री करनेवाले शराब फेंक फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने

शराब के आरोपियों के बारे में गहन पूछताछ किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से शराब के आरोपियो को गिरफ्तारी किया जा सकता है. ग्रामीणों ने गांव के आसपास जुआ खेलने की बात पुलिस को बताई. पुलिस ने जुआड़ी और शराब के आरोपियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें