अज्ञात युवती की सड़ी गली लाश मिली

रानीपुर नहर से लाश बरामद शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस बेतिया : कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रमपुरवा गांव के समीप बेलघटी नहर से शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवती की लाश बरामद की गयी. युवती की हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है. लाश की पहचान नहीं हो सकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 1:35 AM

रानीपुर नहर से लाश बरामद

शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस

बेतिया : कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रमपुरवा गांव के समीप बेलघटी नहर से शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवती की लाश बरामद की गयी. युवती की हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है. लाश की पहचान नहीं हो सकी है. कुमारबाग ओपी प्रभारी राजीव कुमार रजक ने बताया कि लाश सड़ी गली स्थिति में हैं.

युवती के शरीर पर केवल अंतर्वस्त्र थे. युवती के शरीर के ऊपरी कपड़े सड़ गये हैं. शव पांच-छह दिन पुराना होने की बात कही जा रही है. नहर के रास्ते पानी में बहकर लाश आने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने नहर में युवती की लाश तैरते देखा.

इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कुमरबग ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश की खोजबीन शुरू की. लेकिन अंधेरा के कारण लाश नहीं मिल सका. काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस वापस लौट गई. शनिवार की सुबह से दुबारा लाश की खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद नहर से लाश बरामद हुई. इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. आसपास के लोगों ने लाश नहीं पहचानने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version