विद्यालय का ताला काट कर की चोरी

सरिसवा : मझौलिया थाना क्षेत्र के पारस पकड़ी चौक तथा विद्यालय में बीती रात्रि ताला काटकर चोरी कर ली गयी है. यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने देते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक रामाशंकर सिंह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. उनके आवेदन के आलोक में अज्ञात चोरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 1:09 AM

सरिसवा : मझौलिया थाना क्षेत्र के पारस पकड़ी चौक तथा विद्यालय में बीती रात्रि ताला काटकर चोरी कर ली गयी है. यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने देते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक रामाशंकर सिंह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. उनके आवेदन के आलोक में अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.

आवेदन में लिखा है कि जब मैं आज विद्यालय पारस पकडी आया तो देखा कि ऑफिस का ताला काट कर कार्यालय में रखे आलमारी, ट्रंक, पेटी का ताला तोड़ा गया है. जरूरी कागजात फर्श पर बिखरा था. विद्यालय में रखे ध्वनि विस्तारक यत्रं का पूरा सेट, थाली, जग, गिलास आदि कि चोरी कर ली गयी हैं. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान शुरू कर दी हैं.

बताते चले कि पिछले दिनों स्थानीय मझौलिया में भी कई दुकानों में ताला तोड़कर और सेंध मारकर चोरी कर ली थी. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने आतंक मचा रखा है. लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ गयी है. हालांकि अभी तक किसी बरामदगी या गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

सरिसवा. मझौलिया थाना क्षेत्र के पारस पकड़ी चौक तथा विद्यालय में बीती रात्रि ताला काटकर चोरी कर ली गयी है. यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने देते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक रामाशंकर सिंह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. उनके आवेदन के आलोक में अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.

आवेदन में लिखा है कि जब मैं आज विद्यालय पारस पकडी आया तो देखा कि ऑफिस का ताला काट कर कार्यालय में रखे आलमारी, ट्रंक, पेटी का ताला तोड़ा गया है. जरूरी कागजात फर्श पर बिखरा था. विद्यालय में रखे ध्वनि विस्तारक यत्रं का पूरा सेट, थाली, जग, गिलास आदि कि चोरी कर ली गयी हैं.

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान शुरू कर दी हैं.बताते चले कि पिछले दिनों स्थानीय मझौलिया में भी कई दुकानों में ताला तोड़कर और सेंध मारकर चोरी कर ली थी. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने आतंक मचा रखा है. लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ गयी है. हालांकि अभी तक किसी बरामदगी या गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version