3.50 लाख नकद समेत लाखों के सामान उड़ाये

नरकटियागंज : शहर के प्रकाश नगर वार्ड 12 में बीती रात गुड्डू वर्णवाल के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने चोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में भाग लेने दूसरी जगह गये थे. चोरों ने घर में रखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 1:10 AM

नरकटियागंज : शहर के प्रकाश नगर वार्ड 12 में बीती रात गुड्डू वर्णवाल के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने चोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में भाग लेने दूसरी जगह गये थे. चोरों ने घर में रखे 3.50 लाख नकदी रुपये और करीब 9 लाख के आभूषण समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया.

चोरी की घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता सदल बल प्रकाश नगर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया की चोरी मामले में पीड़ित के शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.इधर गृह स्वामी गुड्डू वर्णवाल ने बताया की घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में भाग लेने पोखरिया गांव गये थे.
सोमवार की सुबह जब घर लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर के तीन अन्य कमरों का भी ताला और अलमीरा तोड़ चोरों ने नकदी 3.50 लाख रुपये, महिलाओं के कीमती आभूषण समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version