आय से अधिक धन अर्जित करने के मामले में फंसे रामनगर जेई

बेतिया : जिले में तैनात अभियंताओं के बुरे दिन चल रहे हैं. गड़बड़ी में जहां ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता व जेई सस्पेंड किये जा चुके है. जबकि संवेदक फर्जीवाड़े में आरईओ के कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक के खिलाफ में कार्रवाई की सिफारिश की जा चुकी है. वहीं अब रामनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 12:39 AM

बेतिया : जिले में तैनात अभियंताओं के बुरे दिन चल रहे हैं. गड़बड़ी में जहां ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता व जेई सस्पेंड किये जा चुके है. जबकि संवेदक फर्जीवाड़े में आरईओ के कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक के खिलाफ में कार्रवाई की सिफारिश की जा चुकी है.

वहीं अब रामनगर में मनरेगा में पदस्थापित कनीय अभियंता हरिनारायण साहू आय से अधिक धन अर्जित करने में फंस गये हैं. निगरानी विभाग ने प्रथम दृष्टया मामला सही पाते हुए कनीय अभियंता हरिनारायण साहू के चल एवं अचल संपत्ति का पूर्ण ब्योरा की मांग की है.

विभाग के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी डा. निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर उप विकास आयुक्त रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने पत्र भेजकर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी से संबंधित अभियंता के चल एवं अचल संपत्ति का वर्षवार ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार दीनानाथ झा ने निगरानी विभाग को परिवाद भेजकर हरिनारायण साहू पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था.

जिसके आलोक में कनीय अभियंता के चल अचल संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. पूर्व में भी मनरेगा के पीओ से संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया था. इसे गंभीरता से लेते हुए डीडीसी ने मनरेगा के पीओ से हरिनारायण साहू के पिछले पांच वर्षों की चल एवं अचल संपत्ति का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version