ट्रक व बाइक की टक्कर में दूध विक्रेता की मौत, दूसरा गंभीर

लौरिया : ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार मठिया निवासी दूध विक्रेता कमलेश यादव (23) की मौत हो गई गई. जबकि बाइक पर बैठे गांव के ही सतन महतो (40) रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए लौरिया से बेतिया और फिर यहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. सतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 12:41 AM

लौरिया : ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार मठिया निवासी दूध विक्रेता कमलेश यादव (23) की मौत हो गई गई. जबकि बाइक पर बैठे गांव के ही सतन महतो (40) रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए लौरिया से बेतिया और फिर यहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. सतन की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना लौरिया सेंट्रल बैंक एटीएम के सामने सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, मठिया का कमलेश का बड़ा भाई दूध विक्रेता का काम करता है. जबकि कमलेश चीनी मिल में पोलदारी का काम करता था व दूध बेचने में भाई की मदद भी करता था. सोमवार को कमलेश का बड़ा भाई मुजफ्फरपुर किसी काम से गया था. शाम को लौरिया के एक होटल में दूध देने के लिए कमलेश अपनी बाइक से आ रहा था.
इसके साथ गांव का ही सतन महतो भी बाइक पर सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक अभी लौरिया सेंट्रल बैंक के समीप पहुंची ही थी कि इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि कमलेश व सतन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन फानन में इलाज के लिए दोनों को लौरिया पीएचसी लाया गया.
जहां से डॉक्टरों से उन्हें बेतिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बेतिया में इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई. जबकि सतन की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, लेकिन परिजन गोरखपुर लेकर चले गये. सतन की हालत नाजुक बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version