त्रिवेणी कैनाल में डूबने से ग्रामीण की हुई मौत
गौनाहा : थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के समीप त्रिवेणी कैनाल नहर में डूबने से एक ग्रामीण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. इस शव की पहचान कर ली गई है. इसलिये पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद […]
गौनाहा : थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के समीप त्रिवेणी कैनाल नहर में डूबने से एक ग्रामीण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. इस शव की पहचान कर ली गई है. इसलिये पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष सुकन साहनी ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि वे स्वयं घटनास्थल पहुंचे थे. मृतक की पहचान मंझरिया गांव निवासी स्व बिकाऊ बैठा के 45 वर्षीय पुत्र प्रभु बैठा के रूप में हुई है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी कुंती देवी ने बताया कि उसका पति गुरुवार को ही घर से कहीं मेहमानी में गये थे.
लौटने के क्रम में शौच के दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई है. उनके मरने से पूरे गांव में शोक का माहौल कायम हो गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक वृद्ध मां दो बच्चे को छोड़ गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया है कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.