डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क का शिलान्यास आज
बेतिया : शहर के सागर पोखरा परिसर में पूर्व सांसद डॉ मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क का शिलान्यास गुरुवार को होगा. करीब 1.65 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पार्क के शिलान्यास समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस पोखरे की सौंदर्यीकरण समेत पोखरे के चारों तरफ वाकिंग ट्रैक निर्माण की स्वीकृति […]
बेतिया : शहर के सागर पोखरा परिसर में पूर्व सांसद डॉ मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क का शिलान्यास गुरुवार को होगा. करीब 1.65 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पार्क के शिलान्यास समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस पोखरे की सौंदर्यीकरण समेत पोखरे के चारों तरफ वाकिंग ट्रैक निर्माण की स्वीकृति नप बोर्ड ने दी है.
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया व इओ विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में स्वीकृत इस पार्क का निर्माण नगर परिषद की ओर से कराया जायेगा. इस पार्क का शिलान्यास नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा करेंगे. जबकि समारोह के विशिष्ट अतिथि सांसद पश्चिम चंपारण सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा डॉ. संजय जायसवाल होंगे.
इसकी अध्यक्षता नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया करेंगी. इस दौरान शहर के सभी पार्षद, उप सभापति भी मौजूद रहेंगे. ज्ञात हो कि 20 फरवरी को पूर्व सांसद डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल की पुण्यतिथि है और नगर के पूर्व सभापति रहे डॉ. मदन की स्मृति में यह समारोह आयोजित है.