गैस एजेंसी के कर्मियों से 38 हजार रुपये लूटे

नरकटियागंज : शहर में संचालित रमाकांत इंडेन के कर्मियों से बाइक सवार बदमाशों ने 38 हजार रुपये लूट लिए. घटना गुरुवार की बताई जाती है. बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब एजेंसी कर्मी गैस वितरण कर भेड़िहरवा गांव से वापस नरकटियागंज लौट रहे थे. शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 2:40 AM

नरकटियागंज : शहर में संचालित रमाकांत इंडेन के कर्मियों से बाइक सवार बदमाशों ने 38 हजार रुपये लूट लिए. घटना गुरुवार की बताई जाती है. बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब एजेंसी कर्मी गैस वितरण कर भेड़िहरवा गांव से वापस नरकटियागंज लौट रहे थे. शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि लूट की सूचना से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है मामले में छानबीन की जा रही है.

शिकारपुर थाने में दिए शिकायत में कर्मी दिनेश गिरि ने बताया है कि वे अपने एक सहयोगी सचिन राय के साथ भेड़िहरवा से रसोई गैस वितरण कर लौट रहे थे. उनके पास गैस बिक्री के 38 हजार 600 रुपये थे. गोखुला स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़े रेलवे ढाला से कुछ दूरी पर बाइक पर सवार एक युवक ने उन्हें हाथ दिया. वे गाड़ी रोकते इससे पहले एक और बाइक पर दो युवक आए और कनपट्टी पर बंदूक रख कर रुपयों से भरा बैग लेकर दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version