12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस केंद्र का निरीक्षण

बेतिया : पुलिस केंद्र का निरीक्षण सूबे के डीजी (प्रशिक्षण) कृष्णा चौधरी ने रविवार को किया. उनके साथ एसपी प्रशिक्षण पीएन मिश्र एवं श्रीमती अनुस्यारन सिंह रहे. निरीक्षण के क्रम में डीजी प्रशिक्षण श्री चौधरी ने तीन सौ जवानों के प्रशिक्षण के लिये बेतिया पुलिस केंद्र का चयन किया उन्होंने बताया कि सूबे में कुल […]

बेतिया : पुलिस केंद्र का निरीक्षण सूबे के डीजी (प्रशिक्षण) कृष्णा चौधरी ने रविवार को किया. उनके साथ एसपी प्रशिक्षण पीएन मिश्र एवं श्रीमती अनुस्यारन सिंह रहे. निरीक्षण के क्रम में डीजी प्रशिक्षण श्री चौधरी ने तीन सौ जवानों के प्रशिक्षण के लिये बेतिया पुलिस केंद्र का चयन किया

उन्होंने बताया कि सूबे में कुल 7596 सिपाहियों की नियुक्ति होनी है. जिन्हें एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस एक वर्ष के दौरान सिपाहियों को नौ माह का प्रशिक्षण दूसरे जिलों और तीन माह का प्रशिक्षण उनके गृह जिलों में होगा.

श्री चौधरी ने बताया कि सूबे में कुल आठ हजार सिपाहियों का प्रशिक्षण दिया जाना है. उन्होंने बताया कि जवानों के प्रशिक्षण के लिये स्थानीय एसपी के साथ मुख्यालय से भी अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. श्री चौधरी ने अपने निरीक्षण के क्रम में बेतिया पुलिस केंद्र का मैदान सहित प्रशिक्षण में उपयोगी अन्य जगहों का भी अवलोकन किया. मौके पर एसपी सुनील नायक मेघावत सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

* तीन सौ नव नियुक्त सिपाहियों को मिलेगा प्रशिक्षण
* डीजी (प्रशिक्षण) ने किया बेतिया पुलिस केंद्र का किया निरीक्षण
* नौ माह तक चलेगा प्रशिक्षण, सूबे में होगी करीब आठ हजार सिपाहियों की बहाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें