स्वर्ण व्यवसायी की ढाई किलो चांदी उड़ायी

बेतिया : बेतिया-चनपटिया मुख्य मार्ग पर एक स्वर्ण व्यवसायी के ढाई किलो चांदी के जेवरात व नगद पर अज्ञात बाइक सवारों ने हाथ साफ कर दिया. घटना बुधवार को मनुआपुल थाना क्षेत्र के कुड़िया कोठी के समीप की है. अपराधियों ने व्यवसायी की डिक्की से सामान गायब किया जानकारी के अनुसार, चनपटिया के वार्ड नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

बेतिया : बेतिया-चनपटिया मुख्य मार्ग पर एक स्वर्ण व्यवसायी के ढाई किलो चांदी के जेवरात व नगद पर अज्ञात बाइक सवारों ने हाथ साफ कर दिया. घटना बुधवार को मनुआपुल थाना क्षेत्र के कुड़िया कोठी के समीप की है. अपराधियों ने व्यवसायी की डिक्की से सामान गायब किया

जानकारी के अनुसार, चनपटिया के वार्ड नंबर चार निवासी रामायण प्रसाद के पुत्र उमाशंकर प्रसाद सोनी ने बुधवार को नगर के एचडीएफसी बैंक से सात लाख रुपये निकाला. इसके बाद वे मीना बाजार से ढाई किलो चांदी खरीद चनपटिया की ओर जाने लगे. इसी बीच कुड़िया कोठी के समीप उसकी बाइक पंचर हो गयी. स्वर्ण व्यवसायी बाइक का पंचर बनवाने में लग गया. तभी दो बाइक सवार वहां पहुंचे औजार खोजने लगे. इसी बीच दोनों ने व्यवसायी का डिक्की खोल उसमें रखा आभूषण व नगद लेकर भाग निकले. जबतक व्यवसायी की नजर दोनों पर पड़ती तब तक दोनों बाइक स्टार्ट कर चुके थे और फरार हो गये.

इस संबंध में मनुआपुल थानाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है.

– दो अज्ञात बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम
– डिक्की से सामान गायब कर भाग निकले

Next Article

Exit mobile version