मनरेगा घोटाले की दर्ज हुई प्राथमिकी
मझौलिया : प्रखंड के लाल सरैया पंचायत के मुखिया गोबरी सहनी व पंचायत रोजगार सेवक शशिकांत प्रसाद पर मनरेगा घोटाला मामले में मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लाल सरैया के गोंडा सेमरा निवासी अवधेश यादव ने मझौलिया थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया हैं कि मनरेगा के तहत पौधा लगाना था. यह […]
मझौलिया : प्रखंड के लाल सरैया पंचायत के मुखिया गोबरी सहनी व पंचायत रोजगार सेवक शशिकांत प्रसाद पर मनरेगा घोटाला मामले में मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लाल सरैया के गोंडा सेमरा निवासी अवधेश यादव ने मझौलिया थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया हैं कि मनरेगा के तहत पौधा लगाना था.
यह केंद्र द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम था. उक्त पौधा से बायोडीजल बनाया जाता है. आरोप हैं कि कि नंदन मल्टी ट्रेड कंपनी प्रा. लि. से मात्र 10 यूनिट पौधा की खरीद की गयी है. मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक ने जाली वाउचर लगा कर पैसा का उठाव कर लिया गया है. डबल कार्ड बनवा लिया है, जबकि मनरेगा में कार्यरत मजदूर पैसा के लिए दर-दर भटक रहे हैं. मझौलिया पुलिस ने कांड संख्या 248/13 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.