Loading election data...

शराब की एक-एक बूंद से टपका अकूत धन

बेतिया : चंपारण के मशहूर शराब व्यवसायी विजय गुप्ता ने शराब दुकानों की बदौलत वर्तमान में करोड़ों की संपत्ति अजिर्त की है. इसमें भूमि, भवन, वाहन, कीमती सामान आदि शामिल है. जानकार सूत्रों पर यकीन करें तो इसके पीछे सिर्फ शराब का व्यवसाय ही नहीं वरन अवैध शराब व स्पिरिट आदि का गोरखधंधा भी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

बेतिया : चंपारण के मशहूर शराब व्यवसायी विजय गुप्ता ने शराब दुकानों की बदौलत वर्तमान में करोड़ों की संपत्ति अजिर्त की है.

इसमें भूमि, भवन, वाहन, कीमती सामान आदि शामिल है. जानकार सूत्रों पर यकीन करें तो इसके पीछे सिर्फ शराब का व्यवसाय ही नहीं वरन अवैध शराब व स्पिरिट आदि का गोरखधंधा भी शामिल है. सिर्फ पश्चिम चंपारण में ही नहीं बल्कि पूर्वी चंपारण जिला में भी उनके सात समूह हैं. इनमें अरेराज में मलाही का समूह उनके ही नाम पर है. जबकि अन्य छह समूह इनके सहयोगियों के नाम पर आवंटित हैं. इसकी पुष्टि मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने की है.

वहीं पश्चिम चंपारण जिला में भी दर्जनों दुकान इनके सहयोगियों के नाम पर संचालित होते हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत ने बताया कि शराब व्यवसायी के खिलाफ अवैध शराब के कारोबार करने की शिकायत मिली थी. इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति आंकी गयी है. इसकी सूची तैयार कर जांच की जा रही है.

* लीक हुई छोपमारी की सूचना
पुलिस द्वारा शराब व्यवसायी के घर छापेमारी की सूचना विभाग से ही किसी माध्यम से लीक हो गयी थी. इसका परिणाम हुआ कि पुलिस को छापेमारी के दौरा काफी कुछ हाथ नहीं लगा. शहर में हो रही चर्चाओं व सूत्रों पर यकीन करें तो छापेमारी की सूचना शराब व्यवसायी को पूर्व से हो गयी थी.

सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि शनिवार की अल सुबह करीब तीन बजे शराब व्यवसायी के राजगुरु चौक स्थित मकान के सामने तीन गाड़ियां लगी थी. इस पर काफी कुछ सामान लोड हुआ और बाहर चला गया.

* करोड़ों का है मकान
वैसे तो शहर के पॉश इलाके में वर्तमान में भूमि की कीमत एक से डेढ़ करोड़ रुपये कट्ठा से कम नहीं है. उसमें शहर का हृदय माना जाने वाला राजगुरु चौक स्थित चार मंजिला आलीशान मकान व मकान के अंदर अत्याधुनिक साज-सज्जा की कीमत भूमि सहित करीब तीन करोड़ से अधिक आंकी जा रही है.

* एएसपी के नेतृत्व में छापा
शराब व्यवसायी के पैतृक मकान योगापट्टी थाना के डूमरी में शनिवार को की गयी छापेमारी का नेतृत्व प्रशिक्षु एसपी राजेंद्र कुमार भील ने किया. जबकि उनके साथ योगापट्टी थानाध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी, नवलपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, शनिचरी थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी, श्रीनगर थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी एवं बैरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की टीम शामिल रही. वहीं नगर के राजगुरु चौक स्थित शराब व्यवसायी के निजी आवास पर सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, प्रियरंजन, सीबी शुक्ला, सुनील कुमार, नेयाज अहमद सहित कई अधिकारी व जवान शामिल थे.

* पूर्व प्रमुख के आवास पर पुलिस
योगापट्टी प्रखंड के पूर्व प्रमुख एवं शराब व्यवसायी के चचेरे भाई जयंत कुमार के राजदेवढ़ी स्थित मकान पर भी पुलिस पहुंची. लेकिन, वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त नहीं होने के कारण वहां बिना छापेमारी किये वापस हो गयी.

* सामान की बनी सूची
छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब व्यवसायी के घर एवं भूमि की कीमत करीब तीन करोड़ से अधिक आंकी है. वहीं उनके घर से दो लाख बीस हजार नगद, विभिन्न बैंकों के 15 पासबुक, घर में पड़े फर्नीचर की कीमत करीब दस लाख से अधिक एवं एक ट्रैक्टर की कीमत पांच लाख आंकी है. सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि शराब व्यवसायी अपने वाहन के साथ घर से बाहर निकल गये.

* संपत्ति होगी जब्त
अवैत तरीके से कमाई गयी संपत्ति सरकार की होगी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत ने बताया कि जिले के किसी भी ऐसे इनसान को नहीं बख्शा जायेगा, जो अवैध तरीके से संपत्ति का अजर्न किया है. उन्होंने बताया कि यह दूसरा फेज है. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा

* तोड़ा गया पैतृक घर का ताला
योगापट्टी के डूमरी स्थित शराब व्यवसायी के पैतृक आवास पर छापेमारी करने गयी पुलिस ने जब शराब व्यवसायी के घर में ताला लगा देखा तो उसने आस-पड़ोस के लोगों को एकत्रित किया.

इसी बीच शराब व्यवसायी प्रदीप गुप्ता के समक्ष शराब व्यवसायी के घर का ताला तोड़ा गया. लेकिन, वहां से वैसा कुछ नहीं मिला, जिसकी तलाश पुलिस को थी.

* भेजी जायेगी संपत्ति की सूची
छापेमारी के दौरान पायी गयी सामानों की सूची सरकार को भेजी जायेगी. इसके साथ ही व्यवसायी के आय की भी जांच की जायेगी. दोनों में अंतर पाये जाने पर शराब व्यवसायी पर आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का मामला चलेगा. इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि शराब व्यवसायी के घर में पाये गये सामानों की सूची तैयार की जा रही है.

* कीमती वाहनों की सवारी
चंपारण के मशहूर शराब व्यवसायी विजय गुप्ता पजेरो गाड़ी की सवारी करते हैं. जबकि सूत्रों पर यकीन करे तो उनके पास अन्य कई कीमती गाड़ियां मौजूद हैं, जो दूसरे-दूसरे के नाम पर पंजीकृत की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version