Loading election data...

बेतिया में शराब व्यवसायी के घर छापा

बेतिया : अभियान के दूसरे चरण में चंपारण के मशहूर शराब व्यवसायी विजय गुप्ता के पैतृक व निजी आवास पर पुलिस का शनिवार को एक साथ छापा पड़ा. यह छापेमारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गयी. छापेमारी में पुलिस को जैसी सूचना थी उसके अनुरूप सामान नहीं मिला. व्यवसायी के मकान व उसमें रखे सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

बेतिया : अभियान के दूसरे चरण में चंपारण के मशहूर शराब व्यवसायी विजय गुप्ता के पैतृक व निजी आवास पर पुलिस का शनिवार को एक साथ छापा पड़ा. यह छापेमारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गयी. छापेमारी में पुलिस को जैसी सूचना थी उसके अनुरूप सामान नहीं मिला.

व्यवसायी के मकान व उसमें रखे सामान की कीमत का आंकलन पुलिस ने करोड़ों में किया है. पुलिस शराब व्यवसायी के अत्याधुनिक करोड़ों के मकान को देखकर दंग रह गयी. तीन हजार स्क्वायर फीट में बने चार मंजिला मकान की कीमत तीन करोड़ से अधिक आंकी गयी है. जोगापट्टी के डुमरी गांव में छह कमरों के मकान की कीमत 35 लाख है.

नगर के राजगुरु चौक स्थित मकान व भूमि की कीमत तीन करोड़ से अधिक, दो लाख बीस हजार रुपये नकद, दस लाख से अधिक के फर्नीचर, एक ट्रैक्टर आदि की सूची पुलिस ने अपने वरीय अधिकारियों को भेज दिया है. छापेमारी दल का नेतृत्व योगापट्टी स्थित पैतृक मकान पर एएसपी राजेंद्र कुमार भील ने किया है और शहर के राजगुरु चौक पर सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने.

पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत ने बताया कि शराब व्यवसायी के खिलाफ अवैध शराब का कारोबार करने की शिकायत मिली थी. इस मामले में मनुआपुल थाना कांड संख्या 200/013 भी दर्ज है. इसके आलोक में सर्च वारंट लेकर व्यवसायी के घर की छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक शराब व्यवसायी के यहां करोड़ों की संपत्ति का मिलना वाकई आश्चर्य है. एसपी ने बताया कि व्यवसायी के घर में पाये गये सामान की सूची बना कर सरकार को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.

छापेमारी में आभूषण समेत अन्य कीमती सामान का नहीं मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस को आशंका है कि किसी ने छापेमारी की सूचना व्यवसायी तक पहुंचा दी थी. सूत्रों के अनुसार सुबह तीन बजे तीन वाहनों में सामान भर कर व्यवसायी ने कहीं भेज दिया. पुलिस भी इसे दबी जुबान से इसे मान रही है.

Next Article

Exit mobile version