फरजी शिक्षकों पर होगी प्राथमिकी
मैनाटांड़ः प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में जाली टीइटी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हथियाने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने नकल कसना शुरू कर दिया है. बीइओ चंद्रेश्वर मंडल ने जांच के बाद खुलासा किया हैं कि फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र के जरिये पांच शिक्षकों ने प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न विद्यालयों में अपना योगदान […]
मैनाटांड़ः प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में जाली टीइटी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हथियाने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने नकल कसना शुरू कर दिया है. बीइओ चंद्रेश्वर मंडल ने जांच के बाद खुलासा किया हैं कि फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र के जरिये पांच शिक्षकों ने प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न विद्यालयों में अपना योगदान दिया है.
बीइओ ने बताया कि जिन शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट फर्जी मिले हैं, उनमें रामपुर में नियुक्त अरुण कुमार पांडेय, बस्ठा में अरविंद कुमार तिवारी, सुखलही में विजय कुमार एवं अमृता कुमारी एवं मधुरी में सुनील कुमार गिरी है. बीइओ ने सभी जाली शिक्षकों की सूची बीडीओ विजय मल कुमार को भेज कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं डीएम व डीपीओ से भी शिकायत की गयी है. बीइओ श्री मंडल ने बताया कि सभी फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.