Loading election data...

10 सूत्री मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल

बेतियाः दस सूत्री मांगों को लेकर युवा कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय भूख हड़ताल किया. युवा कांग्रेस वाल्मीकि नगर लोकसभा अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि दस सूत्री मांग का आंदोलन प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से चलता रहेगा. जब तक बिहार की सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

बेतियाः दस सूत्री मांगों को लेकर युवा कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय भूख हड़ताल किया. युवा कांग्रेस वाल्मीकि नगर लोकसभा अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि दस सूत्री मांग का आंदोलन प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से चलता रहेगा.

जब तक बिहार की सरकार हमारी मांग जनहित में नहीं मान लेती. जनता के हित के लिए इस मांग को लेकर रहना है. संचालन कर रहे उपाध्यक्ष व महासचिव देवेश दत्त त्रिपाठी, नीतीश पाठक ने बताया कि वर्तमान सरकार जनता को विकास के नाम पर अंधेरे में धकेल रही है तथा रोजगार के नाम पर नौजवानों को ठेकेदार का बंधुआ मजदूर बना दिया है.

बेतिया, मझौलिया विधानसभा अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कहा कि इस राज्य में विकास के नाम पर लूट खसोट मची है. जिला को कौन कहे राजधानी मुख्यालय की स्थिति भी बद से बदतर है. छात्र-छात्राओं के लिए राजधानी में विशेष व्यवस्था भी नहीं है. मौके पर अखिलेश यादव, मनोरंजन तिवारी, अनिल ओङौया, अमित वर्मा, म. एजाज, अनिल कुमार, अभिषेक रंजन सहित कई अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version