बेतियाः योगापट्टी, नवलपुर एवं शनिचरी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मंगलवार की रात को योगापट्टी थाना के फतेहपुर नहर के समीप से जाली नोट के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से पांच-पांच सौ के तीस जाली नोट भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित शनिचरी थाना क्षेत्र के मंगुराहा नयाटोला गांव निवासी अंबिका प्रसाद का पुत्र रमेश प्रसाद है.
रमेश पूर्व में योगापट्टी थाना के जरलपुर गांव में रहता था. बाद में उसका परिवार शनिचरी थाना के मंगुराहा नयाटोला में आकर बस गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित जाली नोट के साथ थाना क्षेत्र से जा रहा है. सूचना के आधार पर योगापट्टी थानाध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी, नवलपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक एवं शनिचरी थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी की टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया है.
इसकी जानकारी देते हुए योगापट्टी थानाध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार रमेश का भाई परमा प्रसाद एक वर्ष पूर्व जाली नोट के ही कारोबार में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जबकि जानकार सूत्रों पर यकीन करें तो रमेश वर्षो से जाली नोट का कारोबार करता है. थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पहचान पर इसके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा जा रहा है.