हाइस्कूल में +2 की पढ़ाई आरंभ
बेतियाः योगापट्टी प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय मच्छरगावां में शुक्रवार को +2 की पढ़ाई आरंभ की किया गया. +2 में नामांकन आरंभ करने की शुरुआत पूर्व मंत्री विश्वमोहन शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में +2 की पढ़ाई आरंभ होने से क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए परेशान नहीं […]
बेतियाः योगापट्टी प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय मच्छरगावां में शुक्रवार को +2 की पढ़ाई आरंभ की किया गया. +2 में नामांकन आरंभ करने की शुरुआत पूर्व मंत्री विश्वमोहन शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में +2 की पढ़ाई आरंभ होने से क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें. शिक्षित समाज ही विकास के लिए कदम उठा सकता है. मौके पर करीब आधा दर्जन छात्रों का नामांकन किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि +2 की शिक्षा आरंभ की गयी है. सभी आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध हो गये है.
वहीद, राजेन्द्र प्रसाद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मदन प्रसाद कुशवाहां, मुहूकहारी चौबे, अभय वर्मा, सचिंद्र पांडेय, जयप्रकाश प्रसाद, रामायण उपस्थित थे.
10 जुलाई से नामांकन
चनपटियाः राजकीयकृत उच्च विद्यालय में +2 कला एवं विज्ञान विषय में नामांकन 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसमें कला एवं विज्ञान विषयों में 120 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जायेगा. विद्यालय के शिक्षक रवि नंदन तिवारी ने बताया कि अब मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं को इंटर में पढ़ने के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. इसमें कला संकाय के प्रभारी बृजेश तिवारी एवं विज्ञान संकाय के प्रभारी तारकेश्वर तिवारी को बनाया गया है.